SMS in Hindi

Family SMS In Hindi

परिवार का सबसे बूढा व्यक्ति ही असली खजाना होता है।


परिवार की मजबूती सदस्यों की एक दूसरे की वफादारी पर निर्भर करती है।


रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाते हैं, रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं  और कुछ बुरा भूल जाते हैं…!!!


इस दुनियॉं में बिना स्‍वार्थ के सिर्फ माता-पिता ही प्‍यार कर सकते हैं!


दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं, और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं…!!!!


यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये, कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये…!!!!!


बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म, अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम ……!!!


सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई, किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई !!!


घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन,अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया,
कह गया जब अपनों को वह बुरा भला, फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया…!!!!
Family SMS In Hindi


यहाँ जरूरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब हैं, अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर…  हर शख्स कहता हैं कि जमाना बड़ा खराब हैं…!!!


याद रखना कही जिन्दगी की  भाग-दौड़ में परिवार ना छूट जाए…!!


दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं, और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं…!!!


वह परिवार जिसमें एकता होती है वह हर तरह से खुश और समृद्ध बनता है।


परिवार से राष्ट्र बनता है और राष्ट्रों से विश्व।


यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये, कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये ….!!!


परिवार वह सुरक्षा कवच है, जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है।


धन तो हर कोई कमा लेता है लेकिन ख़ुशनसीब वो, जो परिवार कमा लेता है …!


हमारा परिवार ही हमारी असली ताकद होती हैं।


एक परिवार का प्यार जिंदगी का बड़ा आशीर्वाद है।


परिवार सभ्यता का एक केंद्र है।


अपने काम, दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी का संतुलन कर पाना यही जीवन की गुणवत्ता है…!!!!